भक्तामर स्तोत्र, रचनाकर : आचार्य श्री मानतुंग
स्वर : हेमलता लालाणी
भक्तामर जैन धर्म में लोक मान्यता प्राप्त स्तोत्र है।
आचार्य श्री मानतुंग द्वारा रचित भक्तामर स्तोत्र ऋषभ प्रभु की अति उत्तम स्तुति है व समग्र जैन, श्रद्धा से इसका पाठ करते हैं।
इस स्तोत्र के श्लोकों के बारे में कई परंपराएं हैं।
श्वेतांबर विचारधारा में 44 से 48 गाथाएं मान्य है,
और
दिगंबर विचारधारा में 48 से 52 गाथाएं मान्य है ।
आचार्य मानतुंग द्वारा रचित भक्तामर स्तोत्र की रचना के संदर्भ में एक बहुमान्य किंवदंती के अनुसार जब आचार्य मानतुंग को एक भवन में कैद कर दिया गया था तो उन्होंने ऋषभ प्रभु की आराधना में इसका सृजन किया था।
परमभक्त, बहुश्रुत, प्रमाणिक, एकाग्र, जागरूक, तन्मय बन श्रद्धा, कर्मठता, सरलता, विनम्रता से समर्पित हो अंतर्दृष्टि के विकास से दुर्लभ बोधि प्राप्त कर मजबूत संकल्पों व पुष्ट निर्मल भावों से मोह,अज्ञान, मिथ्या दृष्टिकोण, भाव विकृति का नाश कर बंधन दूर किए।
भक्तामर ऋषभ भगवान के गुणों की स्तुति का एक ऐसा स्तोत्र है जिसकी साधना व ध्यान से
ज्ञान का सृजन,
संकल्प को वज्र समान,
चिंतन को अभय व आत्मविश्वास से अनुरक्त,
मन को भक्ति, सुख और शांति के स्पंदन से परिपूर्ण कर
ईष्ट व आराध्य के शरण की अनुभूति से
कर्म बंध को क्षीण,
अंतर्द्वंद्व का विलय,
आंतरिक एवम् बाहरी अवरोधों का प्रतिरोध कर
रक्षाकवच और पवित्र आभामंडल के सृजन से मुक्ति का पथ पाया जा सकता है।
#bhaktamarstotra #bhaktamar #jainstotra #mantung #shreebhaktamarstotra #beststotra #adinathstutu #adinath bhagwaan #rishabhdev #tirthankar #hemlatalalani #thinkinmusic
#bhaktamarpranat
देव, गुरु, धर्म की आज्ञा से इस स्तोत्र के शुद्ध उच्चारण का पूर्णरूपेण प्रयास मैंने किया है, फिर भी कोई त्रुटि हुई है तो क्षमाप्रार्थी हूं।
Bhaktamar stotram
Maantung aachaarya prastuti
Jain stotra
Vandana sutra with
Correct pronounciation
Clearly spoken Bhaktamar stotra for better understanding and learning
Miraculous jain mantra for chanting
Soothing and satisfying mantra for emotional peace
भक्तामर स्तोत्र का शुद्ध एवं स्पष्ट उच्चारण
आचार्य मानतुंग की अद्भुत कृति
Perfect pronounciation of bhaktamar stotra
Easy way to learn bhaktamar stotra with lyrics and proper pronounciation
bhaktamar stotra in sanskrit
pure bhaktamar stotra
chintamani parasnath stotra
upsarghar stotra
logass stotra
uvasaggaharam Stotra
उपसर्ग हर स्तोत्र
लोगस्स पाठ
जैन प्राचीन स्तोत्र
चमत्कारी मंत्र एवं स्तोत्र