MENU

Fun & Interesting

||Shri Badrinath temple darsan 2024||Mana village||Sarswati mandir||Sarswati nadi||Garhwal hikes||

Garhwal hikes. 1,177 lượt xem 4 months ago
Video Not Working? Fix It Now

Shri Badrinath temple darsan 2024||Mana village||Sarswati mandir||Sarswati nadi||Garhwal hikes

बद्रीनाथ, उत्तराखंड के चमोली ज़िले में स्थित एक हिंदू मंदिर और धार्मिक स्थल है. यह भारत के चार धामों में से एक है. बद्रीनाथ मंदिर के बारे में कुछ खास बातेंः

बद्रीनाथ मंदिर, भगवान विष्णु को समर्पित है और इसे बद्रीनारायण मंदिर भी कहा जाता है.

यह मंदिर नर और नारायण पर्वत श्रृंखलाओं के बीच, अलकनंदा नदी के किनारे बना है.

बद्रीनाथ मंदिर की स्थापना 8वीं सदी में ऋषि आदि शंकराचार्य ने की थी.

बद्रीनाथ मंदिर में विराजमान भगवान विष्णु की मूर्ति को सोने से जड़े मुकुट से सजाया गया है और उसके मस्तक पर हीरा लगा है.

बद्रीनाथ धाम से जुड़ी मान्यता है कि जो व्यक्ति यहां दर्शन करता है, उसे माता के गर्भ में दोबारा नहीं आना पड़ता.

बद्रीनाथ धाम को विशालपुरी भी कहा जाता है.

बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार का नाम सिंहद्वार है.

बद्रीनाथ मंदिर में चार भुजाओं वाली काली पत्थर की बहुत छोटी मूर्तियां भी हैं.

बद्रीनाथ मंदिर के पास एक कुंड है, जिसका पानी हमेशा गर्म रहता है.

बद्रीनाथ मंदिर के बारे में विष्णु पुराण, महाभारत, और स्कंद पुराण जैसे कई प्राचीन ग्रंथों में ज़िक्र मिलता है.

नदी से जुड़ी कुछ बातेंः

सरस्वती नदी, उत्तराखंड के चमोली ज़िले के माणा गांव के पास केशव प्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है.

सरस्वती नदी, अलकनंदा नदी की सहायक नदी है.

सरस्वती नदी के पार एक प्राकृतिक शिला-सेतु है जिसे 'भीम पुल' कहा जाता है.

माना जाता है कि महाभारत के भीम ने द्रौपदी को नदी पार कराने के लिए भीम पुल बनाया था.

सरस्वती नदी को बारहमासी जल वाली नदी माना जाता था.

ऋग्वेद में सरस्वती नदी का कई बार वर्णन मिलता है.

सरस्वती नदी, वैदिक सभ्यता की सबसे बड़ी और मुख्य नदी थी.

सरस्वती नदी को नदीतमा की उपाधि भी दी गई थी.

भूगर्भीय बदलाव के कारण सरस्वती नदी का पानी गंगा में चला गया था.

सरस्वती नदी के बारे में भूवैज्ञानिक अध्ययनों और रिमोट सेंसिंग तकनीकों से पता चला है कि यह नदी अभी भी थार रेगिस्तान के नीचे बह सकती है.

सरस्वती नदी के लुप्त होने का कारण सहायक नदियों का बदलना और जलवायु में बदलाव बताया जा रहा है.




We provide treks of another dimension. Our location of camps are 80m away from all punchkedar temples or badrinath
Course qualified guide facility.

#entertainment​​​​​​​
#uttarakhand​​​​​​​
#trekking​​​​​​
#Devriyatal​​​​​​ stay
#kedarnath​​​​​​ stay
#madmeswar​​​​​​ stay
#tungnath​​​​​​ stay
#Rudranath​​​​​​ stay
#kalpeswar​​​​​​ stay
#kartikswamitemple​​​​​​ stay
#chopta​​​#chandrashilla​​​#



Social media link .

#Garhwal​ hikes#

Instagram. Mountaineer_subi
Whattsp n. 80060 78324

Videos shoot -
✅Sumsung s21 fe 256
✅Video editing - inshot
✅Background Music-
My YouTube channel-


Like share and subscribe 🙏
Thanks for watching.

Comment