MENU

Fun & Interesting

श्री गोदा चरित्र। Shri Goda Charitra.धनुर्मास कथा

Video Not Working? Fix It Now

दिव्य महान गान ‘तिरुप्पावै', श्रीगोदा की अमृत-वाणी । व्रज वनिताओं के समान यह, कृष्ण प्रेम की अमर कहानी ॥ तीस छन्द मधुर अति सुन्दर, प्रेम-भक्ति की अविरल धारा । 'तिरुप्पावै' पावन प्रबन्ध है, श्रीवैष्णवजन को अति प्यारा ! गोदा रचित महान ग्रन्थ यह, प्रेम-भक्ति- श्रद्धा का सार । श्रीगोदा श्रीरंगनाथ की, सब मिल बोलो जय जयकार ।। हम सब मिल कर श्रीगोदा, की पावन गाथा गाते हैं | श्रीगोदा श्री रंगनाथ के, चरणन शीश झुकाते हैं । करे कृपा हम सब पर भगवन्, जैसे गोदाम्बा पर की जैसे प्रभु उनको अपनाया, श्रीचरणों की सेवा दीं । श्रीरङ्गम् वृन्दावन पुष्कर, धन्विनपुर गोदा दरबार । श्रीगोदा- श्रीरंगनाथ की, सब मिल बोलो जय जयकार ॥ #dhanurmas #trending #youtube video #godacharitra #godakatha #श्रीगोदा #रंगनाथ

Comment