श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू और कश्मीर के त्रिकुटा पर्वत पर बना है. यह मंदिर, दुर्गा को समर्पित 108 शक्तिपीठों में से एक है. माना जाता है कि माता वैष्णो देवी ने त्रेता युग में अवतार लिया था.
श्री माता वैष्णो देवी से जुड़ी कुछ खास बातें:
वैष्णो देवी को माता रानी, वैष्णवी, दुर्गा, और शेरावाली माता जैसे नामों से भी जाना जाता है.
माना जाता है कि वैष्णो देवी का जन्म दक्षिणी भारत के रत्नाकर परिवार में हुआ था.
वैष्णो देवी को महाकाली, महालक्ष्मी, और महासरस्वती का अवतार माना जाता है.
वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन पूरे साल चौबीसों घंटे किए जा सकते हैं.
वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि और दिवाली जैसे त्योहार मनाए जाते हैं.
वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए रेलवे, रोडवे, घोड़ा, पालकी, हेलिकॉप्टर, और ट्राम रोपवे जैसी सुविधाएं हैं.
MUSIC @famousaudiolibrary