मंत्र तंत्र यंत्र चैनल में आप सभी का स्वागत है आज मैं आप सभी के लिए सिद्ध गोरखनाथ शाबरी मंत्र लेकर आया हूं।
यह मंत्र स्वयं सिद्ध है इसे सिद्ध करने की कोई आवश्यकता नहीं। इस मंत्र का जाप सुनना प्रारंभ करते ही यह मंत्र काम करना शुरू कर देते हैं।
इस मंत्र का जाप निरंतर करने या सुनने से आपके कई सारे संकट दूर हो जाएंगे। गोरखनाथ जी की कृपा से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होगी। जीवन की हर परिस्थिति से लड़ने के लिए बल प्राप्त होगा।
आप स्वयं इस मंत्र का जाप करना चाहे तो इस प्रकार कर सकते हैं। स्नानादि से निवृत होकर नवनाथों का चित्र अपने सामने स्थापित करके आपका मनपसंद आसान बिछाकर पूर्व की ओर मुख कर कर बैठ जाएं ओर नवनाथों का पंचोपचार से पूजन करें। उसके पश्चात रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का 108 बार जाप करें।
जाप शुरू करते ही यह मंत्र अपना असर दिखने लगता है।
प्रतिदिन जाप करने से नवनाथों की और गोरखनाथ जी की कृपा पर और आपके परिवार पर सदैव बनी रहेगी और आपकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होगी और सारे संकटों से आपका बचाव होगा।
जो भी यह मंत्र जाप करने में असमर्थ है उनके लिए यह मंत्र में 108 बार जाप करके दे रहा हूं कृपया उसे प्रतिदिन सुने और लाभ लें चैनल को सब्सक्राइब करें धन्यवाद
सिद्ध गोरखनाथ शाबरी मंत्र:-
ॐ नमो आदेश, गुरुजी को आदेश
पहिला गण गणपति, चौदा विद्यांचा सारथी
जाति सती कैलाशपति
बलभीम मारुति आले विघ्न निवारी
साई गोरखनाथ की द्वाही
गुरु की शक्ति, मेरी भक्ति
चले मंत्र ईश्वरी वाचा, पिंड कच्चा
गुरु गोरखनाथ का शब्द सच्चा।