प्रिय साथियो,
बीते दिनों सिक्किम सरकार के बुलावे पर उनकी 'यूथ कन्वेंशन' में जाना हुआ। यह कार्यक्रम मूल रूप से वहॉं के युवाओं को संबोधित था, इसलिये जाहिर तौर पर वहॉं युवा-जीवन से संबंधित बातें ही हुईं। मुख्य रूप से शुरुआती युवावस्था के दौरान आने वाली मानसिक चुनौतियों, करियर और अन्य जीवन संबंधी पहलुओं पर चर्चा हुई।
मुझे लगा यह चर्चा आप युवा साथियों के लिये भी उपयोगी हो सकती है। इसी उम्मीद के साथ यह वीडियो प्रस्तुत है।
शुभकामनाएँ 💐
To follow on Instagram, visit : https://www.instagram.com/divyakirti.vikas
#vikasdivyakirtisir #SikkimYouthConvention2023