Shivshishya Spiritual Activity Spot /महाकुंभ 2025/@ShivShishyaBane/# Shivcharcha/# Mahakumbh/#Shiv
हम शिव शिष्य मनोज कुमार का आप सभी जीवात्मा, जो शिवांश के रूप में उपस्थित होकर विचार से अवगत हो रहे हैं,उनको चरणों में नमन करता हूँ। मैं अपने गुरु शिव से आदेशित होकर शिष्य भाव में गुरुकार्य करते हुए शिवचर्चा पर अपनी बातें रखने का प्रयास कर रहा हूँ। संभव है कुछ शब्द/ वाक्यांश त्रुटिपूर्ण हो, इसके लिए क्षमा चाहता हूँ।मैंने "शिव जन- जन के गुरु हो सकते हैं।"इस भाव को वर्तमान संचार माध्यम से आपतक सरल रुप में कि " शिव ब्रह्मांडीय उर्जा है "बतलाने को प्रयत्नशील हूँ। हम मानव की संस्कृति में आध्यात्मिक लगाव स्वाभाविक होता है।परंतु हमसब वास्तविक ज्ञान के अभाव में देहधारी से आध्यात्मिक रहस्य सीखने की लालसा से जुटते चले जाते हैं , और विश्ववयापी राष्ट्रवादी शिवशिष्यता की उपेक्षा कर क्षेत्रवादी संस्कृति पर बल देते हुए कट्टरवादी संस्कृति को धार्मिक रूप देते हुए शांतिपूर्ण सहअस्तित्व को नुकसान पहुंचाते हैं।मैं शिवशिष्य अपने गुरु शिव आदेशित रखा हूँ। आपसब को अच्छा और उचित लगे तो आप भी शिव को गुरु बना सकते हैं।विस्तृत जानकारी हेतु -
My youtube channel-
@ ShivShishyaBane
Facebook-
Shiv Shishya Manoj Kumar
India, Bihar.
Whatsapp no- 9931023274