सुभाष नीरव की कहानी–लड़कियों वाला घर
Story by Subhash Neerav
AudioStory
हिन्दी कहानी
#स्वर-सीमासिंह
@katha-kathan
सुभाष नीरव एक हिंदी कथाकार, कवि और लेखक है।
सुभाष नीरव का जन्म उत्तर प्रदेश के एक बेहद छोटे शहर मुराद नगर में 27 दिसम्बर 1953 को हुआ।
उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. सुभाष नीरव ने हिन्दी और पंजाबी दोनों भाषाओं में लिखा और अनुवाद किया है.
वे कथाकार, लघुकथाकार कवि एवं अनुवादक हैं. उनका वास्तविक नाम सुभाष चन्द्र है। उनकी प्रकाशित कृतियाँ : पाँच कहानी संग्रह हिंदी में ('दैत्य तथा अन्य कहानियाँ', 'औरत होने का गुनाह', 'आख़िरी पड़ाव का दु:ख' और 'लड़कियों वाला घर'), एक कहानी संग्रह पंजाबी में – 'सुभाष नीरव दीआं चौणवियां कहाणियाँ'।