#संजीव जायसवाल 'संजय' की कहानी–अपराजिता
Story by Sanjeev Jayaswal 'Sanjay'
Audio Story
हिन्दी कहानी
#स्वर-सीमा सिंह
@HindiSahityaSeemaSingh
संजीव जायसवाल 'संजय'--
जन्म : धौरहरा, जिला-लखीमपुर-खीरी, उत्तर-प्रदेश
शिक्षा : एम.कॉम.
प्रकाशन :
कहानियाँ देश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में 950 से अधिक कहानियाँ/व्यंग्य प्रकाशित।
साहित्यकार संजीव जायसवाल जी आधुनिक पाठकों और लेखकों के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.इनकी रचनाओं की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इन्होंने किसी एक विधा से न बंध कर प्रौढ,युवा साहित्य के साथ-साथ बाल-साहित्य, व्यंग्य और रोमांच आदि के क्षेत्र में समान रूप से लिखा है और लिख रहे हैं.इनकी रचनाएं हर प्रकार की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में छप रही हैं,चाहे वह महिलाओं की हो,बच्चों की हो,सामाजिक हो या साहित्यिक हो.इनकी रचनाओं का प्रमुख उद्देश्य मनोरंजन के साथ कोई न कोई सन्देश देना अवश्य होता है.
संजीव जायसवाल संजय हिंदी साहित्य के उन लब्धप्रतिष्ठ लेखकों में से है जिनकी रचनाओं ने बाल सुलभ मन से लेकर बौद्धिक लोगो के ह्रदय में अपना स्थान बनाया है। अपनी बाल रचनाओं के लिए विशेष ख्यातिप्राप्त हुए।