देवी नागरानी की कहानी-पिघलता हुआ सच
Story by Devi Nangrani
AudioStory
हिन्दी कहानी
#स्वर-सीमासिंह
@AajSuniye
देवी नागरानी
●जन्मः 11 मई, 1941, कराची (तब भारत) ●शिक्षाः बी.ए. अर्ली चाइल्डहुड, व गणित में विशेष डिग्री,न्यूजर्सी से
●मातृभाषाः सिन्धी, भाषाज्ञान: हिन्दी, सिन्धी, गुरमुखी, उर्दू, तेलुगू, मराठी, अँग्रेजी, सम्प्रतिः शिक्षिका, न्यू जर्सी. यू.एस.ए (सेवानिवृत). लेखन में शोध प्रपत्र, कहानी, लघुकथा, लेख, समीक्षा, काव्य, 8 ग़ज़ल-हिंदी सिंधी में प्रकाशित है, सिंधी, हिन्दी, तथा अंग्रेज़ी में समान अधिकार. लेखन, व् परस्पर अनुवाद सतत ज़ारी है. श्री मोदी के काव्य संग्रह, चौथीकूट-साहित्य अकादमी प्रकाशन, आत्तिया दाऊद, व् रूमी का सिन्धी से हिंदी में अनुवाद.
परस्पर कई कहानियाँ मराठी, पंजाबी, उर्दू, तेलुगु, तमिल, मलयालम, व् अंग्रेजी में अनुदित व् प्रकाशित हुईं हैं. शोध कार्य-कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से दो शागिर्द MPhil संपन्न कर पाए हैं.