हम सबको लगता है कि हमारा सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल का है. दोस्तों और प्रेमी-प्रेमिकाओं को हंसा देते हैं, तो सोचते हैं कि हम फनी हैं और किसी को भी हंसा सकते हैं. लेकिन जानने वालों को हंसाना और अनजान लोगों को हंसाना, दो जुदा बातें हैं. इसमें न सिर्फ मेहनत लगती है, बल्कि टेक्निकल भी है. ये अपने आप में एक स्किल सेट है, और इसके पैसे भी हैं और इसे सीखा भी जा सकता है.
आज हमारे साथ ऐसे ही मंझे हुए पेशेवर मौजूद हैं—संदीप शर्मा. स्टैंड-अप कॉमेडी में एक बड़ा नाम. इनके जुमले मीम बन जाते हैं—'जज है, वो ज़ुबान से पोंछा लगवाएगा', बाप जाने के बाद समझ आता है… आपने ये लाइनें किसी न किसी को जरूर भेजी होगी. अगर जेनज़ी हैं तो फ़िल्मों और YouTube वीडियोज़ में देखा होगा, अगर मेरी तरह पुराने चावल हैं, तो गुस्ताख़ी माफ़ जैसे पॉलिटिकल स्टायर वाले शो में इनकी आवाज़ सुनी होगी, रोडियो सुनते होंगे तो चाचा बतौले में इनकी आवाज़ सुनी होगी… कुल मिला कर कंटेंट के हर फॉर्म में कहीं न कहीं खड़े मिल जाते हैं.
लेकिन ये तो संदीप की ज़िंदगी का सिर्फ एक पहलू है. एक दूसरा पहलू यह है कि वे पढ़ने-लिखने के शौकीन हैं, अपने क्राफ़्ट के मास्टर हैं, और आज भी खुद को स्टूडेंट मानते हैं. इसी नाते हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि उनके इस पक्ष को आपके सामने लाएं.
आज हम संदीप से समझेंगे कि 'Why comedy is so serious?'. कब कोई कॉमेडी फूहड़ हो जाती है और कब वह असल में फनी बनती है. साथ ही, स्टैंड-अप कॉमेडी का इतिहास, भूगोल, और वर्तमान सब जानेंगे और उनसे पूछेंगे भारत में स्टैंड अप कॉमेडी की इंटें किसने रखीं, रोस्ट कॉमेडी अच्छी चीज़ है या बुरी, लोगों को हंसाने के लिए क्या गाली देना ज़रूरी है और ब्राहम्णवादी होने के आरोप पर संदीप का पक्ष क्या है.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.
We all like to believe that our sense of humor is extraordinary. If we can make our friends or partners laugh, we assume we're funny enough to make anyone laugh. But entertaining people we know and making strangers laugh are two entirely different things. It requires effort, technical know-how, and a specific skill set. And yes, it's a profession that pays well and can be learned.
Today, we’re joined by none other than Sandeep Sharma, a big name in the stand-up comedy scene. His quips, like "He’s a judge, he’ll make you mop the floor with your tongue" or "You only understand your father’s worth after he’s gone," have become iconic. Whether you've shared these lines, seen his YouTube videos, or heard his voice on shows like Gustakhi Maaf or Chacha Bataule on the radio, Sandeep is everywhere in the world of content.
But comedy is just one aspect of his life. Sandeep is a voracious reader, a master of his craft, and someone who still considers himself a student.
Today, we’ll explore with him “Why comedy is so serious?” What makes comedy clever instead of crude? The history, geography, and current landscape of stand-up comedy. Who laid the foundation of stand-up in India? Is roast comedy good or bad? Do you need to swear to make people laugh? And finally, Sandeep’s perspective on allegations of being Brahminical.
#standupcomedy #standup #comedypodcast #comedy #crowdwork #history #india #hindicomedy #hindicomedyvideo #sundeepsharma #padhakunitin #podcasts #indiancomedy #indiancomedian #sandeepsharma #aajtak #lallantop #aajtakradio
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Click Here For Latest Podcasts► https://aajtak.intoday.in/podcast.html
#Podcast #HindiPodcast #AajtakRadio
Like Us On Facebook ► https:https://www.facebook.com/aajtakradio/
Follow Us on Twitter ►https:https://twitter.com/aajtakradio
Instagram ►https://www.instagram.com/aajtakradio
Telegram ► https://t.me/aajtakradio