Tabla Lesson practice of left hand on duggi|| तबले पर बाए हाथ के रियाज़ की गुप्त बातें।
नमस्कार दोस्तों वंस मोर आनंदपुरी चैनल में आपका फिर से स्वागत है आज हम आपके लिए लाए हैं तबले का लेसन जिसमें आज हम सीखेगे तबले के ऊपर #बाये_रियाज_कैसे_करें। उसमें कौन कौन सी सावधानियां बरतें और याद करते समय कौन सी गलती ना करें।
तबले पर बाए हाथ के बोल
👉गे घे गे घे गे घे गे गे
सबसे पहले आपको ऐसे प्रैक्टिस करनी होगी।
👉 गे घे ना ना गे घे ना ना
के के ना ना गे घे ना ना
दूसरे नंबर पर इसकी प्रैक्टिस करनी है
👉 गेघे नाघे नाघे गेना
गेघे नाघे नाघे घेना
केके नाके नाके केना
गेघे नाघे नाघे घेना
मैं आशा करता हूं कि यह मेरा वीडियो आपको बिल्कुल पसंद आया होगा। इस चैनल को सब्सक्राइब करें और बैल आइकन को दबाना मत भूलिए गा। इस वीडियो को ज्यादा से ज्याद लाइक एंड शेयर भी करे।