टिहरी डैम उत्तराखंड || Tehri Dam Uttarakhand ||@DrRSBisht
#tehri #tehridam #uttarakhand #uttarkhandtourism #nature #drrsbisht #travel #mountains #ukhills #newtehri #bhagirathi #bhilangana #tehridamaursanskriti
टिहरी डैम:- टिहरी बांध भारत का एक सबसे बड़ा बांध है। यह बांध टिहरी शहर पर बनाया गया है। भागीरथी और भिलंगना नदियों के संगम पर इस बांध को बनाया गया है। बांध का क्षेत्रफल लगभग 42 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इस बांध के बनने पर अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ा है। डैम के बनने से एक खूबसूरत शहर टिहरी बांध में समा गया था, एक संस्कृति भी समाप्त हुई है, विस्थापन का दंश लोगों ने झेला है, परंपरागत आर्थिकी समाप्त हुई है और भी न जाने क्या-क्या?????
लेकिन अब यह एक वास्तविकता बन गयी है और एक विशाल संरचना बन चुका है। अब बिजली का उत्पादन हो रहा है, जल क्रीड़ाएं चल रहरी हैं, मछली उत्पादन हो रहा है, पर्यटक स्थल बन चुका है आदि।
मुझे एक प्रशिक्षण के दौरान नई टिहरी जाने का अवसर मिला। ट्रेनिंग में तो कुछ प्राप्त नहीं हुआ, तो सोचा कुछ अलग तरह से समय का सदुपयोग किया जाय। इसी विचार के बाद यह वीडियो आपके सामने है। आशा है आपको टिहरी डैम का यह वीडियो पसंद आयेगा।
वीडियो पसंद आए तो like कीजियेगा और मेरे चैनल को subscribe कीजियेगा। 🙏
चैनल का परिचय:-
मैं डॉ राम सिंह बिष्ट एक शिक्षक हूँ। मैंने अब तक 28 वर्षों तक उच्च शिक्षण एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में अध्यापन कार्य किया है। मैं राजनीति विज्ञान का विद्यार्थी हूँ और यही शिक्षण का मुख्य विषय है। शिक्षा की इस यात्रा में कई अच्छे और बुरे अनुभव प्राप्त हुए और यह एहसास हुआ कि बच्चों को अपने जीवन में कई दुविधाओं का सामना करना पड़ता है। वे यह तय नहीं कर पाते कि कौन सा रास्ता सही है और कौन सा गलत। कभी-कभी वे गलत रास्ते को ही सही रास्ता मान लेते हैं और अपनी अपार ऊर्जा गलत रास्ते पर लगा देते हैं। काफी समय बाद उन्हें एहसास होता है कि जिस रास्ते पर वे चल रहे हैं वह खतरनाक और विनाश का रास्ता है। लेकिन तब तक समय बीत चुका होता है। ऐसी स्थिति में युवा वर्ग को परामर्श की आवश्यकता होती है।
साथ ही मैं उत्तराखंड का निवासी हूँ तो प्राकृतिक दृश्यों और नजारों को अपने चैनल से साझा करने का प्रयास भी करता हूँ। चैनल के द्वारा जीवन के अनुभवों और सबकों को अनेक रूपों में साझा करने का प्रयास करता हूँ।
मैं किसी को खुश करने और किसी की दुविधा को सुलझाने में सहायक हो पाउँगा ऐसी आशा करता हूँ। 🙏
About My Channel:-
I am Dr. Ram Singh Bisht a teacher.
Till now, I have taught in higher education and secondary educational institutions for 28 years.
I am a student of Political Science and this is the main subject of teaching. In this journey of education, many good and bad experiences were gained and it was realized that children have to face many dilemmas in their life. They are unable to decide which path is right and which is wrong.
Sometimes they consider the wrong path as the right path and spend their immense energy on the wrong path. After a long time they realize that the path they are walking is dangerous and the path of destruction. But by then time has passed.
In such a situation the youth need counselling.
Besides, I am a resident of Uttarakhand, so I also try to share natural scenes and views through my channel.
I try to share life experiences and lessons in many forms through the channel.
I hope to be able to make someone happy and help solve a dilemma.🙏