thiamethoxam की कीमत व उपलब्धता की जानकारी
Thiamethoxam 25 wg Syngenta Actara
https://amzn.to/3pxJoFR
किसान भाइयों को नमस्कार
आज के इस वीडियो में थायोमैथोग्जाम 25 wp कीटनाशक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। यह एक बहुआयामी, अंतः प्रवाही, सत्ता एवं का काफी हद तक पर्यावरण सुरक्षित कीटनाशक है। परंतु इसके सही इस्तेमाल सही मात्रा एवं इसके उपयोग हेतु सावधानियों की जानकारी ना होने के कारण किसान भाई खर्चा करने के बावजूद भी सही लाभ नहीं ले पाते। फसल की शुरुआती अवस्था में तू शक्ति दो जैसे एसिड जैसे ग्रेप्स वाइट फ्लाई आदि की टो पर यह बहुत अच्छा नियंत्रण कर लेता है। यह न केवल छिड़काव हेतु उपयोग होता है साथ ही साथ यह जमीन से भी पौधों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और ऐसे स्थानों पर पहुंचता है जहां पर छिपे हुए कीटों का भी नियंत्रण भली-भांति हो जाता है। किसान भाइयों से अनुरोध है की खेती सलाह चैनल को अवश्य सब्सक्राइब कर लीजिए जिससे कि आप खेती में कम खर्च पर अधिक मुनाफा प्राप्त कर पाएं।
#khetisalah #खेतीसलाह #drashishtyagi
#डॉआशीषत्यागी