MENU

Fun & Interesting

गोरखपुर की बेटी का जलवा देखिए ट्रेन में top singer Ananya

Brajbhushan Markandey 458,685 6 years ago
Video Not Working? Fix It Now

यह महज संयोग ही था कि बड़े-बड़े मंचों पर धूम मचाने वाली गायिका/actor अनन्या बिटिया से मुलाकात हो गई। प्रयागराज कुंभ मेला से वाराणसी आते हुए काशी दादर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में हम सभी बैठे हुए थे चर्चा परिचर्चा के दौरान अनन्या ने हमें जाना और इस नन्हीं गायिका के बड़े कीर्तिमान को जानकर हमे प्रसन्नता की अनुभूति हुई। हमारे आग्रह को अनन्या ने नहीं ठुकराया और फिर शुरू हो गया गीत पर गीत। पूरी बोगी के लोग इकट्ठा होकर अनन्या को अपना स्नेह प्रदान किए। अनन्या नहीं चाहती कि भारत में किसी बेटी की प्रतिभा को परिवार और समाज द्वारा दबाया जाए। बेटियों के लिए भी अनन्या का संदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को उत्कर्ष की ओर ले जाओ का उच्चतम मार्ग है। अनन्या मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली हैं वर्तमान में लखनऊ रहकर पढ़ाई तथा संगीत की शिक्षा ले रही हैं। अनन्या के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे गीतकार आदर्श मौर्य ने भी अपना गीत सुना कर हम सभी को भाव विभोर कर दिया।

Comment