आज हम बात करने वाले है एक ऐसे शहर की जिसका इतिहास बहुत ही समृद और बड़ा है यह शहर अनेको राजाओ की राजदानी रहा है यहाँ का असीरगढ़ का किला बहुत ही विशाल है ,और इसे ढक्खन का द्वार का कहा जाता रहा है, जी हा दोस्तों में बात कर रहा हू बुरहानपुर की।
बुरहानपुर सन 2013 में खंडवा जिले से अलग होकर एक नया जिला बना था। ताप्ती नदी के किनारे बसा हुआ बुरहानपुर तीन ओर से महाराष्ट्र से घिरा हुआ है। यह मध्य प्रदेश का सबसे दक्षिणी जिला है। बुरहानपुर और उसके आसपास के क्षेत्र को खानदेश कहा जाता था। इस खान देश की राजधानी असीरगढ़ का किला था , इस शहर का नाम बुरहानुद्दीन नाम के नाम पर पढ़ा था जोकि नासिर खान के पिता थे।
बुरहानपुर में देखने के लिए कही ऐतिहासिक और नेचुरल साइट है यहाँ के टूरिस्ट अट्रैक्शन की बात करने से पहले आप से निवेदन है वीडियो को पूरा देखे अगर आप चैनल पर नए हो तो चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
#Burhanpur #Asirgarhfort #Shahiqila #KalaTajmahal #TravelsTalk #mptourism #madhyapradeshtourism #touristplace #Burhanpurcity #Basaliwaterfall #Jambupani #Dargahehakimi #jamamasjid
#shiv pantha bhajan #shiv pantha mela #shiv pantha #satsang #karykram #Nasha #Mukti #abhiyan
Top Tourist Attarction in Burhanpur | बुरहानपुर