MENU

Fun & Interesting

TPM Hindi 483-पवित्र महान ऐ यहोवा सारा स्वर्ग करता है स्तुति तेरी अति करूणामय प्रभु है

Zion Warriors 5,592 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

TPM Hindi 483 स्वर्ग करता तेरी स्तुति कोरस : पवित्र महान ऐ यहोवा सारा स्वर्ग करता है स्तुति तेरी अति करूणामय प्रभु है तू ही स्तुति महिमा करता मैं भी तेरी । 1. परम पवित्र पिता यहोवा तू है स्वर्ग में पवित्र दूतों की सेना स्तुतिगान है करते पिता पुकारने का आत्मा मुझे मिला यीशु के व्दारा मैं भी स्तुति तेरी करूँगा । 2. यहोवा मेरा रक्षक, मेरे बल की शोभा तू युध्द के समय तू मुझे, बलवन्त हाथ से यीशु का सामर्थी नाम, शैतान को यीशु का प्रेम मुझे सदा जयवन्त बनाता । छुडाता 3. प्रार्थना सुननेवाला यहोवा तू जीवित है धर्मी की दोहाई पर तेरा ध्यान लगा रहता सुनता दुआ संकट में, जब भी मैं पुकारता दुखों से छुडाकर है, यीशु देता दिलासा । 4. यावे तू निरंतर ही एक समान रहता है तेरे वायदे और वचन में, चंगाई की सामर्थ है रोग और दुष्ट शक्ति से मैं पीडित और हताश था छिदे हाथों से छूकर, यीशु ने किया चंगा । 5. यहोवा केवल तू ही, बुध्दिमान और ज्ञानी है तेरी योजना मेरे लिये अनमोल और उत्तम है तुझ को ही प्यार करके, तेरे पीछे चलूँगा तेरी मर्जी करते हुए, सदा स्तुति करूँगा। We are TPM beliver Aim to spread True Doctrine to all People outside The Penticostal Mission and to NON Beliver. Vision is to spread the true gospel to the world and make people get ready for the Second Coming of JESUS. NOTE-This is Not Run By The Pentecostal Mission We are Beliving Millions of People would found Blessing by this Ministry Praise The Lord..

Comment