#masih_song subscribe us ❤️
(Hindi full lyrics )🔻
THE ARMY OF CHRIST
कोरस : मसीह की सेना, हम युद्ध करेंगे
हथियारों को बान्धकर सामना करेंगे
विश्वास में दृढ़ हो, मल्लयुद्ध करेंगे
विजय निश्चय है यीशु के नाम से।
1. क्रूस पर जय पाई यीशु ने
क्रूस के गवाह होकर लड़ेंगे
आत्मा की तलवार, वचन से
शैतान पर हम जय पाएंगे।
2. दुष्ट के जलते तीरों को
विश्वास की ढाल से बुझाएंगे
विश्वास की अच्छी कुश्ती लड़के
दुनिया पर हम जय पाएंगे।
3. मेम्ने के लहू से जय पाकर
धार्मिकता की झिलम पहनकर
सत्य से अपनी कमर को कसकर
बुरे दिनों का सामना करें
4. यीशु ने वेदना से दुआ की
आंसू बहाकर बिनती की
मृत्यु और पीड़ाओं से लड़ेंगे
प्रार्थना करके हम जय पाएंगे।
5. अपने प्राण को प्रिय न जानें
मरते दम तक हम लड़ेंगे
सेनाओं का राजा प्रकट होगा
धर्म का मुकुट हमें मिलेगा ।
_________________