MENU

Fun & Interesting

TPM Hindi (Lyrics) Song No. 432 Yehova Hi Karunanidhan Hai यहोवा ही करूणानिधान है

Solomon John 46,604 3 years ago
Video Not Working? Fix It Now

TPM Hindi (Lyrics) Song No. 432 Yehova Hi Karunanidhan Hai यहोवा ही करूणानिधान है ऊँचा स्थान और छुडानेवाला है मेरा सामर्थ उध्दारकर्ता है सदा गुणगान प्रभु का करूँ मैं। 1. जैसे आकाश पृथ्वी से ऊँचा है वैसे तेरी करूणा हम पर है तेरी दया से नाश न हुआ तेरी करूणा जीवन से उत्तम है। 2. शत्रुओं ने जब मुझे घेर लिया यहोवा तब शरणस्थान बना मत डर, मैं तेरे साथ हूँ मुझ से कहकर उसने है छुडाया। 3. तुझे आरोग्य और चंगा करूँगा प्रभु ने मुझ से वायदा किया कोडे खाकर यीशु ने दी शिफा तेरे अनुग्रह ने विश्राम है दिया। 4. मसीह ही मेरी दृढ चट्टान है आँधी और बाढ में तूने थाम लिया निन्दा पीडा में हाथ न छोडा प्रेरितों की शिक्षा में स्थिर किया। 5. यीशु तू मेरा जीवन दाता है हर दिन जीवन और फजल देता है तू ही मेरी स्तुति और प्रशंसा मेरी महिमा की आशा तू ही है।

Comment