Tribal people of Jharkhand are making herbal diary to save their traditional treatment knowledge
आदिवासियों की जड़ी-बूटी डायरी में जंगल का ज्ञान
परंपरागत ज्ञान को सहेजने में जुटे झारखंड के आदिवासी
जंगली पेड़-पौधे, जड़ी-बूटी, वनस्पतियों की पहचान कर बना रहे डायरी
जड़ी-बूटी, कंदमूल की फोटो, उसके लक्षण और प्रयोग विधि लिखी जा रही
जब डॉक्टर नहीं थे, यहां नहीं आते थे, तो इन्हीं से होता था इलाज- आदिवासी
हमारे बुजुर्गों ने जो हमको सिखाया वो हम अगली पीढ़ी को सौंप रहे- आदिवासी
डायरी में जड़ी बूटी की फोटो, उसके लक्षण, रोग में लाभ, मिलने का समय लिखा जाता है
सांप काटने से लेकर कई बीमारियों के लिए आजमाई हुई हैं जड़ी-बूटी
ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों का फैसला, जंगल को बचाने की कवायद
हड्डी जोड़ने, मांसपेशियों में दर्द, गठिया, बुखार, चर्मरोग समेत दर्जनों रोगों के लिए दर्ज की जा रही जानकारी
इंसानों के साथ पशुओं की बीमारी के लिए परंपरागत
झारखंड में गुमला जिले के बसिया प्रखंड के कुरडेगा गांव के आदिवासियों की पहल
Join this channel to Support News Potli
https://www.youtube.com/channel/UCPmZLT-0sFeU4dm43XNtN9Q/join
#newspotli #triballife #traditionalknowledge #tribal