त्रिवेणी धाम जयपुर संतो की तपोस्थली Triveni Dham Shahpura Jaipur गुरुदेव भगवान का सानिध्य
जयपुर के पास धार्मिक स्थल
संत नारायण दास का जन्म वर्ष 1927 में राजस्थान के जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील के गांव चिमनपुरा में ब्राह्मण घर में हुआ। -वर्ष 1972 में राजस्थान के त्रिवेणी धाम में नारायण दास महाराज जी का देवलोकगमन हो गया। -कहा जाता है नारायण दास जी बचपन में भयंकर बीमारी से पीडि़त थे। -इस वजह से परिजन इनको गुरु शरण में छोड़ दिया। -त्रिवेणी धाम के संत भगवान दास महाराज के वर्ष 1972 में देवलोकगमन के बाद नारायण दास की धाम के महंत के रूप में ताजपोशी हुई। -नारायण दास के श्रद्धालु देशभर में हैं। देवलोकगमन की सूचना पर तडक़े तीन बजे से ही उनके अंतिम दर्शन की कतारें लग गई थीं। -देशभर के घर-घर में राम नाम लिखने वाली पुस्तकें पहुंचाने का श्रेय भी नारायण दास महाराज को ही जाता है।