MENU

Fun & Interesting

Trump के Tariff War को कैसे समझें?

The Wire 34,877 3 weeks ago
Video Not Working? Fix It Now

ट्रंप ने यह घोषणा भी कर दी है कि दुनिया के किसी भी देश से अगर अमेरिका में अल्युमिनियम और स्टील का इंपोर्ट होगा तो 25% की टैरिफ लगेगी। इसके साथ डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी निश्चित किया कि अगर दूसरे देश अमेरिकी प्रोडक्ट पर टैरिफ लगाएंगे तो अमेरिका भी पलट कर उनके देश से आने वाले प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाएगा। तो चलिए इस वीडियो में विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिरकार टैरिफ वार क्या है? इंपोर्टेड प्रोडक्ट पर टैरिफ लगाने से टैरिफ लगाने वाले देश को क्या केवल फायदा ही पहुंचता है या नुकसान भी झेलना पड़ता है? चीन,भारत सहित दुनिया पर अमेरिका के जरिए छेड़ जा रहे इस टैरिफ वॉर का क्या असर पड़ेगा? Join The Wire's Youtube Membership and get exclusive content, member-only emojis, live interaction with The Wire's founders, editors and reporters and much more. Memberships to The Wire Crew start at Rs 89/month. https://www.youtube.com/channel/UChWtJey46brNr7qHQpN6KLQ/join

Comment