Tu Meri Zindagi Hai... By Tassawar Khanum #TassawarKhanum
If You LIke This Ghazal Please SUSCRIBE The You Tube Channel.
One Of The Most Popular Song Of Legendry Singer Tassawar Khanum
तू मेरी ज़िंदगी है
तू मेरी हर ख़ुशी है
तू ही प्यार, तू ही चाहत
तू ही बंदगी है
तू मेरी ज़िंदगी है
तू मेरी हर ख़ुशी है
तू ही प्यार, तू ही चाहत
तू ही बंदगी है
तू मेरी ज़िंदगी है।
जब तक न देखूं तुझे सूरज न निकले
जब तक न देखूं तुझे सूरज न निकले
ज़ुल्फ़ों के साये साये मेहताब उबड़े
मेरे दिल में तू ही तू है, तेरी रोशनी है
तू मेरी ज़िंदगी है।
छोड़ के दुनिया तुझको अपना बना लूं
छोड़ के दुनिया तुझको अपना बना लूं
सब से छुपा के तुझको दिल में बसा लूं
तू ही मेरी पहली ख़्वाहिश, तू ही आख़िरी है
तू मेरी ज़िंदगी है।
मेरे लबों पे तेरे नग़मे मिलेंगे
मेरे लबों पे तेरे नग़मे मिलेंगे
आँखें में साथी तेरे जलवे मिलेंगे
मेरे दिल में तू ही तू है, तेरी रोशनी है
तू मेरी ज़िंदगी है।
हर ज़ख़्मदिल का तुझे दिल से दुआ दे
हर ज़ख़्मदिल का तुझे दिल से दुआ दे
ख़ुशियाँ तुझे, ग़म सारे मुझको ख़ुदा दे
तुझको भुला ना पाया मेरी बेबसी है
तू मेरी ज़िंदगी है।
-तसलीम फ़ज़ल