तुंगनाथ दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 3800 मीटर के करीब है। तुंगनाथ से 1.5 km ऊपर चंद्रशिला है जिसकी कुल ऊंचाई 4000 मीटर है। चोपता से तुंगनाथ की चढ़ाई शुरू होती है। चोपता से तुंगनाथ 3.5 किलोमीटर है तुंगनाथ से चंद्रशिला 1.5 किलोमीटर है कुल मिलाकर चोपता से चंद्रशिला का ट्रैक 5 किलोमीटर है। चोपता उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है रुद्रप्रयाग से चोपता की दूरी 70 किलोमीटर है। चोपता से गोपेश्वर, जोशीमठ होते हुए बद्रीनाथ का रास्ता है। चोपता से बद्रीनाथ की दूरी 150 किलोमीटर है। तुंगनाथ के कपाट साल में 6 महीने खुले रहते हैं नवंबर से अप्रैल तक तुंगनाथ मंदिर बंद रहता है। तुंगनाथ बेहद ही खूबसूरत और प्राकृतिक जगह है यहां का दृश्य मन मोह लेता है। अगर आप केदारनाथ यां बद्रीनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं तो तुंगनाथ की यात्रा अवश्य करें।
अगर आपको यह वीडियो पसंद आये तो इसे Like Share और चैनल को Subscribe करना न भूले, आप अपना सुझाव Comment करके दे!
धन्यवाद.
My instagram link - 👇
https://www.instagram.com/manishsolankivlogs/
#tungnath
#chopta
#himalaya
#uttarakhand
#manishsolankivlogs
#travelvlog
#tourism