यह मेरा आधिकारिक यू ट्यूब चैनल है। उम्मीद है आप सभी इस चैनल को अपना प्यार देते रहेंगे। एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स की संख्या तो एक पड़ाव भर है। हमारे काम करने का तरीका अलग है। हमें पता है कि लोग छोटे वीडियो देखना पसंद करते हैं। मगर, आपके पास कहां वक्त होता है किसी घटना को समग्रता से जानने का। किसी अख़बार में कुछ, किसी चैनल में कुछ। हम हर पहलुओं को समेटते हुए वीडियो बनाते हैं ताकि ख़बरों को देखने का तरीका बदले। आप सभी दर्शकों ने मेरे लंबे वीडियो को देखकर इस प्रयोग को मज़बूती दी है। ख़बर देखना ज़िम्मेदारी का काम है। मेहनत का काम है। रील या छोटे वीडियो से इसकी भरपाई मत कीजिए। उम्मीद है आप वीडियो शेयर करते होंगे। मेरे चैनल को सपोर्ट भी करते होंगे। सपोर्ट करने वाले सभी साथियों का बहुत आभार। आपकी वजह से हम काफी कुछ कर पाएं हैं। आगे भी करते रहेंगे। चैनलों के संसाधनों से मुक़ाबला नहीं किया जा सकता है लेकिन कोशिश तो की ही जा सकती है- रवीश