MENU

Fun & Interesting

भक्‍तामर स्‍तोत्र

भक्‍तामर स्‍तोत्र

जैन धर्म इसमें २४ तीर्थंकर, जिनमें प्रथम भगवान ऋषभदेव तथा अन्तिम महावीर स्वामी हैं।
जैन धर्म मे तीर्थंकरों को माना जाता है। तीर्थंकर धर्म का प्रवर्तन है। इस काल के तीर्थंकर है-

1 आदिनाथ
2 अजितनाथ
3 सम्भवनाथ
4 अभिनंदन जी
5 सुमतिनाथ जी
6 पद्मप्रभु जी
7 सुपार्श्वनाथ जी
8 चंदाप्रभु जी
9 पुष्पदन्त
10 शीतलनाथ जी
11 श्रेयांसनाथ
12 वासुपूज्य जी
13 विमलनाथ जी
14 अनंतनाथ जी
15 धर्मनाथ जी
16 शांतिनाथ
17 कुंथुनाथ
18 अरनाथ जी
19 मल्लिनाथ जी
20 मुनिसुव्रत जी
21 नमिनाथ जी
22 नेमिनाथ भी कहा जाता है। जैन मान्यता में ये नारायण श्रीकृष्ण के चचेरे भाई थे।
23 पार्श्वनाथ
24 वर्धमान महावीर - इन्हें वर्धमान, सन्मति, वीर, अतिवीर भी कहा जाता है।