स्वागत है आपका Inspiring BMKS चेनल में
🌼इस चैनल का उद्देश्य गुरुवर श्री की विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाना है ताकि लोग धर्म राष्ट्र मानवता की सेवा में अपने जीवन को लगाए 🙏
🏵️सत्य अगर पहचान सको तो नजर पारखी पैदा करो पतझड़ वाले इस भूतल पर चमन खिला मिल जायेगा🙏
🌺श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ही परमधाम सिद्धाश्रम के संस्थापक संचालक ऋषियों के सम्राट ब्रह्मर्षि स्वामी सच्चिदानन्द जी महाराज के अंशावतार हैं।
🌺 इनका जन्म ही कलयुग की भयावहता के बीच सतयुग की स्थापना करने के लिये हुआ है और समाज को नशामुक्त, मांसाहारमुक्त व चरित्रवान बनाते हुए माँ की साधना-आराधना की तरफ बढ़ाना है।
🌼इन्होंने 23 जनवरी सन् 1997 में भारतवर्ष के मध्यप्रदेश प्रान्त के शहडोल जिले की ब्यौहारी तहसील में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम की स्थापना की है |
🚩🌺 वहां पर 15 अप्रैल 1997 से श्रीदुर्गाचालीसा का अखण्ड पाठ प्रारम्भ कराया है, जो अनवरत चौबीसों घण्टे अनन्त काल के लिये चल रहा है
🏠यहां पर आने वाले भक्तों के लिए भोजन एवं रुकने की व्यवस्था निःशुल्क रहती है |🌺
🚩जय माता की 🌺 जय गुरुवर की 🚩