MENU

Fun & Interesting

मुक्ति का रास्ता , ETSTNS

मुक्ति का रास्ता , ETSTNS

, "मुक्ति का रास्ता" मासिक पत्रिका में सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के दिव्य वचन, वेद ग्रन्थों एवं उपनिषदों के मंत्र व्याख्या सहित, गुरु जी की रचनाएं, प्रार्थना आदि बहुत कुछ दिया जाता है आप इस पत्रिका को ध्यान से सुने और पढ़े ।यदि आप इस पत्रिका को अपने घर में भी मंगवाना चाहते हो तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे!
एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा चैनल को सब्सक्राइब करे
Youtube पर गुरुदेव जी का 2 बजे लाइव प्रोग्राम जरूर देखे ।
"एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा"
►MOBILE- +919719171710 , 7500307088

►FACEBOOK-    / 224720977621734  ​

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में फुलसन्दा ग्राम में एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा नाम से परमब्रह्म परमात्मा का आराधना स्थल है जहाँ हर घण्टे पर परमब्रह्म की विधिवत् आराधना होती है। यह दिनचर्या रात्री 1.30 से प्रारम्भ होती है रात्री 2 बजे पहली आराधना, फिर लगातार हर घण्टे पर यह क्रम चलता रहता है। मौजूदा सतगुरू हैं- सतपुरूष बाबा फुलसन्दे वाले वे प्रतिदिन रूद्रवीणा बजाते हैं, प्रतिदिन निर्जल उपवास से रहते हैं। सूर्यास्त के बाद ही जल आदि ग्रहण करते हैं।