Karauli Shankar Sena Rewa
करौली शंकर महादेव दिव्य दरबार (मानव मंदिर) लवकुश आश्रम में भूत प्रेतों को नहीं, सिर्फ पूर्वजों को मुक्ति देकर, उनका पुनर्जन्म कराया जाता है यह देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ और मां कामरु कामाख्या का संयुक्त दरबार है, दोनों यहां एक साथ और सदा विराजमान हैं। इसीलिए यहां हर क्षण मुक्ति और हर क्षण संहार है। यहां पर हवन और नमन दो विधियां हैं, किसी एक विधि को अपनाकर, भक्त लोग अपने पूर्वजों को मुक्ति दिला लेते हैं, और पितृ दोष को स्वयं समाप्त कर लेते हैं... यहां किसी भी प्रकार का तंत्र मंत्र, झाड़ फूँक, जादू टोना टोटका, वशीकरण, मारण उच्चाटन, आदि तामसिक क्रियाएं नहीं होती है और न ही अंध विश्वास को बढ़ावा ही दिया जाता है... यहां सभी मानसिक उपचार, वैदिक व सनातन रीति रिवाजों के द्वारा ही किए जाते हैं... आप अपनी ही प्रार्थना की शक्ति के बल पर स्वस्थ होते हैं... आप यहाँ पर किसी भी प्रकार की पूजा पाठ, हवन आदि करने के लिए बिलकुल भी बाध्य नहीं हैं; यह पूरी तरह से आपकी बुद्धि, विवेक व इच्छा पर निर्भर है... आप यहां बिना हवन किये भी मात्र अपनी प्रार्थना की शक्ति के बल पर भी स्वस्थ हो सकते हैं...