चैनल से इस्तीफा देने के बाद अब यही ठिकाना है। यहां पर अब आजादी से वो सब कर पाऊंगा जिसके बारे में विचार कर पत्रकारिता करने की शुरुआत की। आप लोगों ने मेरा बहुत साथ दिया है, उम्मीद है आगे भी देंगे.. हम सब मिलकर इस देश को एक बेहतर देश बनाने की कोशिश करेंगे.. चैनल में आसान और सरल तरीके से चीजों को समझाना, लोगों के इंटरव्यू करना और ग्राउंड रिपोर्टिंग करने की कोशिश होगी.. मैं यह सब आपके लिए करूंगा क्योंकि मुझे पता है आप मेरा साथ देंगे