All India Kirtan Vichar Manch
आल इंडिया कीर्तन विचार मंच में आप सभी का हार्दिक स्वागत है इस पेज के माध्यम से सभी उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,इलाहाबाद ,कानपुर के सभी नये व पुराने कलाकारों द्वारा गाए गये गीतों के माध्यम से हिन्दू साहित्य का विशेष रूप से वर्णन किया जाता हैं | आप सभी से अनुरोध है नए अपडेट के लिए पेज के नीचे जाकर सब्सक्राइब व शेयर जरूर करे |कीर्तन एक शाब्दिक आंनद है जिसको सुनने से एक विशिष्ट आंनद की अनुभूति सी होती है ये कीर्तन भारतीय पंरपराओ का एक पुरातन ध्वजवाहक है जिससें हमें अपने सनातन धर्म ,पंरपराओ ,समाज के बारे में जानने का सुअवसर मिलता है कीर्तन को हम अपने यूट्यूब के माध्यम से व अन्य लोगो के विशेष सहयोग से कीर्तन जगत के मशहूर कीर्तनकारों जैसे सचदेवा सरारती , ज्योतिकमल ,रणजीतराज ,बाबा बलवीर विकल ,दुर्गेश नंदनी ,दादा रतिराम,कल्पना दुबे शशिराज कमल ,बाबूलाल ,कांतिमाला ,पदमा शर्मा , राखी आजाद सहित अन्य कलाकारो के गीतो को आम जनमानस के बीच पहुँचाने का प्रयास करते है जिससे भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार हो सके