नमस्कार दोस्तों ,
मानवता को समर्पित और वैज्ञानिक चेतना की आवाज हमारे चैनल
'Human with science' में आपका स्वागत है.
Only Scientific temper is the future of modern civilization. Stay connected with this channel.
विज्ञान की अज्ञानता ही अंधविस्वास का कारण बनी हुई है, यह चैनल साइंटिफिक फैक्ट्स के अनुसार समाज में फैले अंधविस्वास, पाखंड, सामाजिक कुरीतियों, कुप्रथाओ के प्रति जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है | सिर्फ विज्ञानं ही मानव सभ्यता का भविस्य है इसलिए विज्ञान को जीवन में लाना ही हितकर है | समाज में बहुत सी ऐसी बाते है जो अवैज्ञानिक है जो कि मानव सभय्ता के लिए हानिकारक है, जिसे तर्क की कसौटी से आप पहचान सकते है| तर्क ही आपका हथियार है और सिर्फ यही आपको विज्ञान से जोड़ सकता है इसलिए तर्कशीलता ही हमारे भारत को उस बुलंदियों पे ले जा सकती है जहां भारत को देखने का सपना हर चिंतनशील भारतीय देखता है .इस मुहिम में हमारा साथ दे आप साथ है तभी ये सपना हकीकत में तब्दील हो सकेगा हमारा साथ देने के लिए हमारे चैनल को subscribe करें
धन्यवाद दोस्तों