हम लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित एक करेंट अफेयर्स, न्यूज और फीचर प्लेटफॉर्म हैं। हम मानते हैं कि न्याय, समता और स्वतंत्रता पर किसी भी तरह का समझौता मुमकिन नहीं। जिस तरह से टेलीविजन ने इन मूल्यों का साथ छोड़कर अतार्किकता, सामाजिक वैमनस्य और अन्याय को अपनी टीआरपी का जरिया बनाया है उससे लगातार साबित हुआ है कि हमें पत्रकारिता के नए और जन पक्षधर माध्यमों की कोशिश करनी होगी। आर्टिकल19 इंडिया इसी तलाश का एक ठिकाना है।
हम इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिए उन खबरों को सामने लाना चाहते हैं जिन पर बात तक करने से आज का मी़डिया कतरा रहा है.इस प्लेटफॉर्म के पीछे देश के गिने-चुने जनपक्षधर पत्रकारों में से एक नवीन कुमार की सोच है। नवीन कुमार ने आजतक, स्टार न्यूज/एबीपी न्यूज, इंडिया टीवी, न्यूज 24 जैसे देश के सबसे विशाल टीवी घरानों में लगभग 20 साल तक काम करने के बाद यह राय बनाई है कि मीडिया के इस चेहरे को बदलने के लिए अब खुद ही लोगों को सामने आना होगा और जनता के बीच जाना होगा। हमारी यह कोशिश जनता की मदद से एक जन माध्यम खड़ा करने की कोशिश है।
आप इसे खुद सब्स्क्राइब करें, लोगों को इसके लिए कहें, शेयर करें ।