MENU

Fun & Interesting

ASTROLOGICAL MIRACLE

ASTROLOGICAL MIRACLE

आज के इस मुश्किल दौर में समस्याएं बहुत हैं। और हमारी इन समस्याओं का अगर कोई हल है तो वो है हमारी जन्म कुंडली में और आध्यात्म में । जन्म कुंडली का विश्लेषण करने वाले आज ज्योतिष कम और बिज़नेस मैन ज्यादा हैं। बहुत से लोगों ने इस विधा को डर का व्यापार बना दिया है। और वहीं हमारे आध्यात्म का गलत प्रचार हो रहा है।लोग अपने फायदे के लिए आध्यात्म को आपके सामने मनचाहे प्रारूप में परोस रहे हैं। इसलिए आवश्यकता है कि ऐसे व्यापारियों और तथाकथित ज्ञानियों से दूर रहें और अपने लिए सही ज्योतिषी और सही गुरु का चुनाव करें। हम अपने ज्ञान का सदुपयोग करने के लिए वचनबध्द हैं। और आपको डरा कर ईश्वर प्रदत्त इस ज्ञान का अनादर नही करना चाहेंगे। सही विश्लेषण और सही उपाय इसके अलावा कुछ नही। कुण्डली विश्लेषण के लिए लिया जाने वाला पारिश्रमिक ही हमारे लिए काफी है। हमारे वेद पुराण और उपनिषदों से जानकारी सरल भाषा में आप तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।
सेवा भाव के इस वचन में सदैव प्रतिबद्ध🌹🌹