Welcome to channel
Chaukori ki wadiyo mai
youtube.com/@chaukorikiwadiyomai
चौकोड़ी की वादियों में आपका स्वागत है। मेरे सभी दोस्तो और दगड़ियों को मेरा नमस्कार, बड़ों को मेरा पैलाग और मेरे छोटों को बहुत सारा प्यार। में बबीता मेहरा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के चौकोड़ी नामक जगह जो एक टूरिस्ट प्लेस वहां कि रहने वाली हूं। मैं अपने यूट्यूब चैनल पर कुमाऊं की संस्कृति और रहन सहन तीज़, त्योहार,भजन कीर्तन और जन्मदिन के गाने आदि सभी चीजों को दिखाती हूं। आप सभी को सबसे ज्यादा भजन कीर्तन सुनने को मिलेंगे और आप लोगों का, सपोर्ट रहा तो और चीजों को भी दिखाने की पूरी कोशिश रहेगी
जय उत्तराखंड जय देवभूमि 🙏🙏🙏🙏🙏