हैलो दोस्तों,
हमारे यूट्यूब के इस News चैनल के माध्यम से हम हर प्रकार (समाज की घटनाआे ओेेैर अन्य बिंदुऔ) के निदान करने की कोशिश करते है और साथ ही कमेंट बॉक्स के द्वारा भी हम सहायता करने की पूरी कोशिश करते है। इस चैनल पर हम हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
हम लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित एक करेंट अफेयर्स , न्यूज और फीचर प्लेटफॉर्म हैं । हम मानते हैं कि न्याय , समता और स्वतंत्रता पर किसी भी तरह का समझौता मुमकिन नहीं । जिस तरह से टेलीविजन ने इन मूल्यों का साथ छोड़कर अतार्किकता , सामाजिक वैमनस्य और अन्याय को अपनी टीआरपी का जरिया बनाया है उससे लगातार साबित हुआ है कि हमें पत्रकारिता के नए और जन पक्षधर माध्यमों की कोशिश करनी होगी ।
Kissan Focus इसी तलाश का एक ठिकाना है|
नीचे दिए गए हमारे अन्य प्लेटफॉर्म से भी जुड़िए । आपका साथ ही हमारी ताकत हैं
Contact No. :- 9352537536
ये हमारे लिए चैनल ही नहीं एक परिवार है और हर एक सब्सक्राइबर इस परिवार का सदस्य है तो दोस्तों ,चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें।