|| श्री शिवाय नमस्तुभ्यं ||
आप सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन है।
Garud Dharmarth यूट्यूब चैनल में
परम पूज्य महाराज श्री जी द्वारा श्री राम कथा , श्री शिव महापुराण कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा को LIVE सुनने के लिए आप हमारे इस YOU TUBE CHANNEL को SUBSCRIBE कर के BELL ICON को जरूर दबा लें।
व्रत कथा और त्यौहार नाम के इस चैनल पर आपको मिलेंगी - हिंदू त्योहारों की कहानियाँ और सभी तरह के पाठ व जाप। हिंदू धर्म में पूरे बारह महीनों में जो भी व्रत और त्योहार होते हैं, हिंदू व्रत और त्योहारों की बारह महीनों की सारी कहानियाँ आप यहाँ सुन सकते हैं। फिर चाहे वो नागपंचमी की कथा हो, चाहे दूबड़ी सप्तमी, दिवाली, धनतेरस या भाईदूज की, करवा चौथ की कथा हो या अहोई अष्टमी की, होली हो या कार्तिक स्नान, चाहे हफ्ते के सब दिनों की कहानी हो