MENU

Fun & Interesting

Aachman

Aachman

ये स्थापना है ऐसे मंच की जिसमें मंच की उत्कृष्टता और उन्नयन के लिए समग्रता से प्रयास हों और हिन्दी कवि सम्मेलनों की गौरवशाली इतिहास एवं परम्परा को स्थापित करने वाले महनीय कवि एवं कवयित्रियों का पुनः स्मरण कर नई पीढ़ी को ऐसे काव्य संस्कार के परिचित करवाया जाए जिसे जानकर वे अपने वटवृक्षों से मिली छाँह रूपी प्रशस्त राह के प्रति कृतज्ञ हो सकें।

इस कार्यक्रम के वीडिओज़ अब एक निश्चित अंतराल पर आते रहेंगे।