ये स्थापना है ऐसे मंच की जिसमें मंच की उत्कृष्टता और उन्नयन के लिए समग्रता से प्रयास हों और हिन्दी कवि सम्मेलनों की गौरवशाली इतिहास एवं परम्परा को स्थापित करने वाले महनीय कवि एवं कवयित्रियों का पुनः स्मरण कर नई पीढ़ी को ऐसे काव्य संस्कार के परिचित करवाया जाए जिसे जानकर वे अपने वटवृक्षों से मिली छाँह रूपी प्रशस्त राह के प्रति कृतज्ञ हो सकें।
इस कार्यक्रम के वीडिओज़ अब एक निश्चित अंतराल पर आते रहेंगे।