Rajendra Kumar Vyas Palji
मेरे चैनल का एक मात्र उद्देश्य वैदिक परम्परा को आगे बढ़ाना मात्र है | आज के व्यस्त जीवन में न तो संस्कृत स्तोत्र ,वेद मन्त्र आदि सिखाने वालों के पास इतना समय है ना ही सीखने वालों के पास | मन में बहुत पीड़ा अनुभव होती है कि इस कलिकाल में सभी वर्ण विशेषकर ब्राह्मण वैदिक परम्परा और धार्मिक ग्रंथों से विमुख हो रहे है | इसे ही ध्यान में रखकर सोशियल मीडिया के सशक्त माध्यम यूट्यूब की मदद से रुद्री और विभिन्न स्तोत्रों को अपलोड करने की इच्छा उत्पन्न हुई जिसे गुरु महाराज की असीम कृपा से आप लोगों की सेवार्थ धीरे धीरे कुछ न कुछ अपलोड कर रहा हूँ | इस चैनल में अपलोडेड सभी विडियो मेरे खुद ( मेरी टीम सहित ) की ORIGINAL CREATION है | आशा करता हूँ कि आपका सहयोग,आशीर्वाद और स्नेह इसी तरह मुझे मिलता रहेगा |
जय शंकर /जय श्री दादाजी गुरु महाराज की |
ॐ कार निर्विकारं शम्भू कैलाश वाले रक्षा करो हमारी श्री दादाजी धूनी वाले ॐ नमो नर्मदे माई रेवा पार्वती वल्लभ सदा शिवा |
ॐ हरी ॐ हरी हरी ॐ भज दत्त दिगंबर गुरु शिवदत्त ॐ |