विश्वगुरु का ज्ञान विश्व शांति अभियान
दोस्तों नमस्कार इस चैनल मैं दी गई जानकारी, जैसे अमृतवाणी के द्वारा ,प्रवचन के द्वारा ,सत्संग के द्वारा, या फिर कबीर वाणी, या फिर अनेक प्रकार की शिक्षा के द्वारा आप समस्त संसार के लोगों को जो भी वीडियो देखने के लिए प्राप्त होगी ,उसमे विश्व शांति का संदेश छुपा होगा , एवं आत्मा परमात्मा से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त होगी, जैसे अल्लाह कौन है, राम कौन है, भगवान कौन है, ईश्वर कौन, खुदा एवं गॉड कौन है, नाना प्रकार की समस्याएं जो शिक्षा के माध्यम से संसार में फैली हुई है. उन सभी समस्याओं से संबंधित इस चैनल में आने वाली वीडियो आपके शंका का समाधान करने में सक्षम होगी, अर्थात इस चैनल में आने वाली वीडियो आपको सत्य से अवगत करवाने का पूरा प्रयास करेगी इस चैनल का विशेष सिद्धांत है विश्व की शांति अर्थात विश्व में शांति स्थापना करने के लिए इस पवित्र ज्ञान को सुनने की आवश्यकता हर किसी को है ,ज्ञान प्राप्त तब होता है जब ज्ञानियों से मुलाकात होती है हम आपसे मिल सके या नहीं लेकिन हमारा दिया गया ज्ञान आपको घर बैठे प्राप्त होगा ? आदि अनादि मुक्ति पंथ(संत देवराज) 9340473057 करने वाले झूठ ना बोले ?🏳️🇮🇳