MENU

Fun & Interesting

Sajag Verma

Sajag Verma

नमस्कार दोस्तो 🙏
मैं सजग वर्मा आपका अपने YouTube Channel पर स्वागत करता हूं।

मैं इंदौर शहर का रहने वाला हूं और जैसा हमारा स्वच्छ शहर है वैसा मै मेरी अधिकतर वीडियो में सफाई का संदेश देता हूं,हो सकता है की मेरी ये छोटी सी पहल किसी को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगी।

मेरा उद्देश्य आपको अपने चैनल के माध्यम से बहुत सी ऐसी जगहों को दिखाना है जहां बहुत कम लोग आते जाते है या बिलकुल भी नहीं जाते, और यही हमारे आसपास के तीर्थ स्थान,मंदिर,पर्यटन स्थल,और ऐसी जगह जहां बहुत कम लोग गए है वहां की जानकारी आप लोगो तक पहुंचाना ही मेरा उद्देश्य है।

अलग अलग जगहों पर घूमना और Bike Riding मेरा शौक है,प्रकृति और जानवरों से मुझे बहुत ज्यादा लगाव है शायद यही वजह है की मेरा Profession इन्हीं से जुड़ा हुआ है।

आप आगे मेरे साथ और मेरी बताई हुई जगहों पर जाना चाहते है और अपने आसपास क्या हो रहा है उस की जानकारी चाहते है तो मेरा चैनल सब्सक्राइब करे और बेल आइकॉन (घंटी) पर All Select करे जिससे आपको हर नई वीडियो की जानकारी सही समय पर मिलती रहे।

जय हिंद 🇮🇳

+919893010755

For Bus Enq-
vermasajag@gmail.com
Sajagverma