तालिबाज़ी नहीं है शिव की शिष्यता।
शिव शिष्यता एक दर्द है,एक एहसास है,एक रिश्ता है अपने गुरु शिव से शिष्य का। वरेण्य गुरुभ्राता साहब श्री हरीन्द्रानंद जी के दिल की अतल गहराई से निकली हुई आवाज़ है..."आओ चलें शिव की ओर !!"
यह एक आध्यात्मिक यूट्यूब चैनल है। जिसके माध्यम से शिव गुरु कि शिष्यता जन-जन में रोपी जा रही है। भगवान शिव की दया से ऐसा कार्य इस कलयुग में भारत के बिहार राज्य से संभव हुआ है। हम शिव-शिष्यों का मनसा,वाचा,कर्मणा है, कि अपने गुरु के आदेश के तहत जन-जन तक शिवगुरूचर्चा पहुंचाई जाए |
हम सभी पंचानन, दक्षिणामूर्ति, जगतगुरु शिव, जो परमात्मा के वाच्य हैं, उनके शिष्य के रूप में ज्ञान दीप की अवली से इस वसुंधरा को आलोकित करने का संकल्प लेते हैं ताकि मानवीय सृष्टि करूणामय,सुखमय और शिवमय हो सके|
मैंने अनुभूत किया है, यह काम बहुत बड़ा था। पर इस कार्य को तेजी से बढ़ाने में अपने सहयोगी YOUTUBE टीम का शुक्रगुजार रहेंगे हम |
शिव ही हमारे गंतव्य हैं, गति हैं और साहब श्री ने कहा "गुरु" भी वही हैं। “नास्ति सर्व समो गुरु" ( शिव से बड़ा गुरु कोई नहीं है )
"आओ चले शिव की ओर....."
"प्रणाम"