Pujya Prembhushanji Maharaj
।।सादर जय सियाराम ।।
श्री रामचरित मानस के सरस गायन से समाज को धर्माचरण के लिये निरंतर प्रेरित करने वाले पूज्य श्री के श्रीमुख से श्रीरामकथा गंगा की अविरल धारा विगत 31 वर्षों से प्रवाहित है। पूज्य श्री पर अपनी सतत ममता रखने वाले संत समाज ने बड़े आदर के साथ आपको प्रेममूर्ति के अलंकरण से विभूषित किया है। व्यासपीठ से कथा के क्रम में प्राप्त होने वाले सूत्रों को अपना कर देश-विदेश के 10 करोड़ से अधिक कथाप्रेमी उपकृत हो चुके हैं और अभी भी यह क्रम जारी है। आपने विलुप्त हो रहे सैकड़ों परम्परागत भजनों को पुनर्जीवित करने के साथ ही साथ हजारों नए भजनों को भी स्वयं लयबद्ध कर अपने सुमधुर स्वर से जीवंत किया है। लगभग 180 देशों में देखे जा रहे इस आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कथा प्रसंगों के साथ ही साथ शास्त्र सम्मत जीवनोपयोगी शिक्षा, दैनिक जीवन में उपयोगी स्तोत्र, लाइव प्रश्नोत्तर और आत्मिक शांति और आनंद की अनुभूति कराने वाले सुमधुर भजनों के संकलन आदि संग्रहित हैं।