Hindi By Sahadev Choudhary
प्रिय विद्यार्थियों ONLINE PLATFORM के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के उद्देश्य से ' सहदेव सर ' द्वारा "HINDI BY SAHADEV CHOUDHARY" YOUTUBE CHANNEL की शुरुआत की गयी है।
विभिन प्रतियोगी परीक्षाओं की सूचना, लाइव क्लासेज एवं तैयारी हेतु रणनीति आदि वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं, विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी सुनियोजित एवं सुगम तरीके से करवाने हेतु इस चैनल की शुरुआत की गयी हैं।
विधार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कोर्स की पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु SAHADEV SIR द्वारा "HINDI BY SAHADEV CHOUDHARY " मोबाइल APP लॉन्च किया गया है जिसके द्वारा आप घर बैठे लाइव तथा रिकार्डेड क्लास से अपनी तैयारी कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
"HINDI BY SAHADEV CHOUDHARY " मोबाइल APP को PLAY STORE में जाकर अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर INSTALL कर सकते है |
हमारी टीम आप सभी युवा साथियों एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए तत्पर रहेगी।
इन्ही शुभकामनाओं सहित - सहदेव चौधरी ("HINDI BY SAHADEV CHOUDHARY" APP )