Sehatnama with Rajinder is an effort to offer holistic well-being. The endeavor is that with the smallest of steps, easy health and diet tips, and other well-researched solutions, we help create better mental and physical health. The desire is that we all reach our optimum and the highest lives and that is possible only if we enjoy robust health, a sound and a still mind, and great enthusiasm for life.
‘सब कुछ खुदा से मांग लिया सेहतयाबी में, उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद. दुनिया की सारी दौलत एक-तरफ और सेहतमंदी एक तरफ...आप हेल्दी हैं, तंदुरुस्त हैं तो जिंदगी हसीन...आप सभी सलामत रहें, सेहतयाब रहें इसी दुआ के साथ इस चैनल के ज़रिये हम बात करेंगे देश और दुनिया के बेहतरीन डॉक्टर्स से..कुछ मुशिकलें जिंदगी में ऐसी होती हैं जिनका हम हल चाहते हैं लेकिन या तो वक़्त नहीं है...या खासकर महिलाएं उस पर बात करने से कतरातीं है...हमारी कोशिश होगी सेहतनामा के ज़रिये उन विषयों पर माहिर डॉक्टर्स से बात कर हल निकाला जाए.