IAN24 न्यूज चैनल का मकसद सनसनी फैलाना नहीं है। हमारा मुख्य उददेश्य समाज और सरकार के बीच के अंतर को कम करना है। पत्रकारिता से जो हमने सीखा जो समझा और गहन किया उसे ही वास्तविकता का रूप देने का हमारा प्रयास होगा। पब्लिक के हर मुददे को प्राथमिकता से उठाकर उसे सत्ताधारी दल के सामने लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हर शक्ति स्त्रोत और सत्ता में बैठे लोगों से सवाल हम पूछेंगे। आम जनता से जुड़े सरोकार ही हमारा ध्येय हैं। आमजन की जो भी परेशानियां हमतक पहुंचेगी IAN24 उसे कवरेज करते हुए उसका समाधान करने की पूरी कोशिश करेगा।
We are committed to raise every issue of the public on priority and bring it before the ruling party. We will ask questions to every power source and people in power. Our aim is the concerns related to the general public. Whatever problems of the common people reach us, IAN24 will try its best to solve them by covering them.
IAN24 is available on all Social Media. You can also log in to www.ian24.com for more information.