MENU

Fun & Interesting

Atma Manthan - Acharya Ravi

Atma Manthan - Acharya Ravi

प्रिय दर्शकों,

मुझे ज्योतिष की सेवाएं देते हुए 15 वर्षों से अधिक का समय हो गया है और मैंने अपने अनुभव में यह पाया है की ऐसा कोई व्यक्ति ऐसा कोई जातक या जातिका या यूँ कहें की कोई भी पत्रिका अर्थात जन्म कुंडली नहीं है जिसमे सफलता या मौका ना आया हो, किन्तु जरूरत है उस सही समय को भाँपनें और सही मार्गदर्शन की|

मैं अपने जातकों (clients) को इस नियम के तहत मार्गदर्शन देने का प्रयास करता हूँ और इसके काफी अच्छे नतीजे मुझे देखने को मिले हैं| जन्म पत्रिका वैसे भी ग्रह नक्षत्रों या यूँ कहें की गणनओं और समय का खेल ही तो है| जरूरत है इस खेल में विराजमान और गोचर कर रहे ग्रह नक्षत्रों की चाल को समझ कर सही और उपयुक्त समय का चयन कर आगे बड़ने की|