ॐ श्री परमात्मने: नम:
सृष्टि के आरम्भ में सम्पूर्ण भूत जिनसे प्रकट होकर प्रतीत के विषय होते हैं, स्थितिकाल में जिनमें ही स्थित होते हैं और प्रलयकाल आने पर जिनमें ही लीन हो जाते हैं, उन सत्यस्वरूप परमात्मा को नमस्कार है।
सनातन तत्त्वज्ञान चैनल पर आपका स्वागत है! 🙏
यह चैनल आपको सनातन धर्म के गूढ़ तत्त्वज्ञान और भारतीय दर्शन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराता है।