MENU

Fun & Interesting

Bhaiji Sri Hanuman Prasadji Poddar

Bhaiji Sri Hanuman Prasadji Poddar

राधा राधा 🙏🏻
विश्वविख्यात ‘गीताप्रेस’ तथा ‘कल्याण’के संस्थापक तथा सम्पादक परम पूज्य भाईजी श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दारके परम दुर्लभ प्रवचनों तथा सत्साहित्यके प्रसारण हेतु इस चैनलका निर्माण हुआ है । परम पूज्य श्रीभाईजी एक महासिद्ध संत थे, उनके समकालीन अनेक परम उच्च कोटिके संतोंका ऐसा अनुभव एवं दृढ़ विश्वास था कि परम पूज्य श्रीभाईजी प्रेम-वैशिष्ट्यकी सर्वोच्च भूमिपर आसीन हैं—श्रीश्रीचैतन्य महाप्रभुके स्वरूप हैं । सभी संत महात्मा उन्हें “अभिनव चैतन्य” कहा करते थे । ऐसे परम दुर्लभ संतकी परम दुर्लभ अमोघ वाणीका लाभ हम सभी प्राप्त कर धन्यताकी ओर पद-विन्यास कर सकें यह निर्मल भाव ही इस चैनलके निर्माणमें हेतु है ।