MENU

Fun & Interesting

JAHAR MUKHT KHETI

JAHAR MUKHT KHETI

प्रिय किसान भाइयों आप सबको नमस्कार मित्रों हम इस वर्ष में भी संकल्पित हैं अपने मिशन जहर मुक्त फायदेमंद खेती के लिए आप लोगों के सहयोग से आज सैकड़ों किसान ऐसे हैं जो अपने जिला और प्रदेश में अच्छा स्थान बनाया है जहर मुक्त खेती में मेरा 8 सालों का अनुभव है जहर मुक्त फायदेमंद खेती में मैं गाजीपुर से हूं और भारत के 8 से अधिक राज्यों में किसानों को निशुल्क जैविक खेती प्रशिक्षण देता हूं आप भी इस मिशन से जुड़े अपने राज्य अपने जिले अपने गांव को जहर मुक्त बनाएं
आप चाहें तो कृषि क्षेत्र में आप अपना एक शानदार कैरियर भी बना सकते हैं क्योंकि भारत में हर सेक्टर में तरक्की की है केवल कृषि क्षेत्र ही ऐसा है जहां हम पिछड़े हुए हैं आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में सबसे ज्यादा संभावनाएं और सबसे ज्यादा रोजगार मिलेंगे आइए इस संकल्प के साथ आगे बढ़े कि हम जहर मुक्त फायदेमंद खेती को घर घर तक पहुंचाएंगे
साथ ही साथ दुग्ध उत्पादन में किसान भाइयों को अच्छी नस्ल की जानकारी देना वह उन्हें अच्छी नस्ल के सांड और भैंसों का सिरम भी उपलब्ध कराएंगे उम्मीद करता हूं आप इस मिशन में हमारा भरपूर साथ देंगे 9236114711